Manmohan Singh Funeral: मनमोहन सिंह निधन पर Pakistan में शोक क्यों, कैसे याद किए गए | वनइंडिया हिंदी

2024-12-28 56

Manmohan Singh Death Update: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के निधन के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के एक छोटे से गांव में कई लोग गम को साये में जी रहे हैं. वजह ये है कि 1932 में जब मनमोहन सिंह का जन्म हुआ था तब तो वो भारत (India) का ही हिस्सा था. लेकिन 1947 के विभाजन के बाद से वो गांव पाकिस्तान का हिस्सा बन गया था. विभाजन के बाद मनमोहन सिंह का परिवार इंडिया की तरफ चले आए थे. इस गांव का नाम गाह (Gah Village) है जिसके यादें हमेशा मनमोहन सिंह के साथ रही थीं. लेकिन आखिर गाह गांव के लोग उनको क्यों याद कर रहे हैं इस रिपोर्ट में देखिए.


#ManmohanSingh #manmohansinghfuneral #PakistanGahVillage #Pakistan #manmohansinghlastrites #manmohansingantimsanskar #manmohansinghawards

Videos similaires